जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर सैन्य दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. शुक्रवार को भारतीय सेना की 75वीं कवचित रेजिमेंट ने (75th Armored Regiment of Indian Army) राष्ट्र सेवा में अपने 50 वर्षो को याद करते हुए स्वर्णजयंती समारोह मनाया. स्वर्ण जयंती समारोह रेजिमेंट के सेवानिवृत्त अधिकारी, वीरांगनाओं युद्ध में शामिल भूतपूर्व सैनिकों तथा रेजीमेंट के जवानों और अधिकारियों के साथ मनाया गया.
समारोह की शुरुआत रेजिमेंट मेमोरियल पर श्रद्धांजलि सभा के साथ हुई. इस दौरान रेजिमेंट के वीर सैनिकों को उनके परिजनों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. ब्रिगेडियर करन खजुरिया ने भी शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. ब्रिगेडियर ने सेवानिवृत्त अधिकारी, वीरांगनाओं और उनके परिजनों से भी मुलाकात की.