जैसलमेर. जिले में बुधवार को खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बजरी और मेसेनरी स्टोन का परिवहन कर रहे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 3 डंपर को जब्त किया गया. इस दौरान खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा आर्थिक दंड के रूप में लाखों रुपये का राजस्व भी वसूला गया.
पढ़ें:SPECIAL: जयपुर पुलिस ने किया 1,162 भिखारियों का सर्वे, ज्यादातर ने की सरकार से काम देने की मांग
कोतवाली थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि बुधवार को सम रोड पर अमरसागर तिराहे के पास संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक जांच कर बजरी और मेसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर पुलिस द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.