पोकरण (जैसलमेर).नगर पालिका मंडल पोकरण की बजट बैठक नगर पालिका सभागार में नपा अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें नगर पालिका बोर्ड ने शहर विकास को लेकर वर्ष 2020-2021 में 65 करोड़ का बजट पारित किया है. बजट बैठक में नगर पालिका ईओ सुनील कुमार बोडा ने पिछली बजट बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
इसके साथ ही वितीय वर्ष के आय-व्यय का लेखा भी प्रस्तुत कर आगामी वितीय वर्ष के लिए निजी आय में बढ़ोतरी और खर्च को लेकर प्रस्ताव रखें गए. वहीं, बोर्ड ने 65 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित किया. जिसमें शहर के वीभिन्न विकास कार्य शामिल है.