राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में ईरान से एअरलिफ्ट किए गए 6 भारतीय कोरोना पॉजिटिव - Corona virus latest news

जैसलमेर में ईरान से एयरलिफ्ट किए गए 6 भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि इन पॉजिटिव मरीजों को जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है.

कोरोना वायरस लेटेस्ट न्यूज, covid 19
6 भारतीय कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 30, 2020, 7:37 PM IST

जैसलमेर.कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. बता दें कि ईरान से एयर इंडिया के विशेष विमानों से तीन चरणों में कुल 484 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर में एयरलिफ्ट किया गया था. सभी नागरिकों को जैसलमेर स्थित मिलिट्री स्टेशन के आइसोलेशन कम वैलनेस सेंटर में रखा गया था.

6 भारतीय कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार इन भारतीय नागरिकों की जोधपुर मेडिकल कॉलेज से आई टीम की ओर से जांच की गई और सैंपल लिए गए. बता दें कि इनमें से 6 भारतीय नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले

गौरतलब है कि ईरान से एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से 15 मार्च को पहले चरण में 236 भारतीयों और 16 मार्च को 53 भारतीयों सहित कुल 484 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर लाया गया था. इन्हें 14 दिन एहतियात के लिए सेना की ओर से बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. जानकारी के अनुसार 14 दिन की समयावधि पूरी होने पर उनकी जांच की गई. इस दौरान उनमें से 6 भारतीय नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिन्हें जोधपुर स्थित एम्स भर्ती शिफ्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details