राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, पिछले 3 दिनों में 50 केस रिपोर्ट - जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे

जैसलमेर में इन दिनों चिकित्सा विभाग की उदासीनता या आमजन की लापरवाही, दोनों ही कारणों से कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 3 दिनों में ही जैसलमेर में लगभग कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है.

jaisalmer news,  corona infection in district,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जैसलमेर में कोरोना,  जैसलमेर में कोरोना पॉजिटिव
जिलेवासियों से की अपील

By

Published : Aug 28, 2020, 5:09 PM IST

जैसलमेर.देश भर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों के बीच पिछले कुछ दिनों से सरहदी जिले जैसलमेर में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. जहां कोरोना के शुरुआती दौर में जैसलमेर के पोकरण विधानसभा में पॉजिटिव मामले सामने आए थे और उसके बाद जैसलमेर में, लेकिन जिला प्रशासन की सजगता और आमजन के सहयोग से इस पर लगभग पूरी तरह काबू पा लिया गया था.

लगातार बढ़ रहे है कोरोना संक्रमित

लेकिन इन दिनों चिकित्सा विभाग की उदासीनता या आमजन की लापरवाही, दोनों ही कारणों से कोरोना आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 3 दिनों में ही जैसलमेर में लगभग कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग के साथ आमजन को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.

पढ़ेंःBJP का हल्ला बोल अभियान शुरू, पूनिया ने कहा- 20 महीने हो गए, राजस्थान की जनता पूछ रही कब होगा

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में यहां कोरोना संक्रमण की गति धीमी है. लेकिन यह चिंता का विषय है कि पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव मामले एकाएक बढ़े हैं.

विधायक ने कहा कि पहले जब प्रवासियों का मूवमेंट हुआ था तो उस दौरान पॉजिटिव मामले बढ़े थे, लेकिन सबने मिलकर उससे अच्छी तरह से पार पाया था और अब इस समय जब लगातार संक्रमण बढ़ रहा हैं. तो सबको मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. उन्होंने जिले वासियों से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना हारेगा और जीत जनता की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details