राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के लिए राहत की खबर, 5 कोरोना मरीज रिपीट जांच में आए नेगेटिव - जैसलमेर लेटेस्ट न्यूज

जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र से सोमवार को कई दिनों बाद एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आने से राहत मिली है. साथ ही जिले के 29 कोरोना संक्रमितों की रिपीट जांच में 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Corona positive in Jaisalmer, जैसलमेर न्यूज
5 कोरोना मरीज रिपीट जांच में आए नेगेटिव

By

Published : Apr 14, 2020, 9:49 AM IST

जैसलमेर.जिले के लिए सोमवार का दिन सुकूनदायी रहा. कई दिनों बाद पोकरण क्षेत्र से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. साथ ही जिले के कोरोना संक्रमितों में से 5 की रिपीट जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिसमें एक 82 वर्ष का बुजुर्ग भी शामिल है. इससे पहले जिले के पहले पॉजिटिव की रिपोर्ट प्रथम जांच में नेगेटिव आयी थी. अब कुल मिलाकर जैसलमेर जिले के 6 पॉजिटिव रिपीट जांच में नेगेटिव आए हैं.

5 कोरोना रोगी जांच में आए नेगेटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल ने बताया कि जिले से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भिजवाए गए सैंपल्स की रिपोर्ट में सोमवार को किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी और जिले के 29 संक्रमितों की जोधपुर में उपचार के दौरान हुई रिपीट जांच में 5 की रिपोर्ट नेगेटिव आना राहत की बात है. हालांकि अभी इनकी 2 से 3 बार और रिपीट जांच नेगेटिव आने पर ही उन्हें संक्रमण मुक्त मान डिस्चार्ज किया जाएगा.

पढ़ें-'कोरोना संक्रमित क्षेत्र को सख्ती से सील करे सरकार, वरना इटली और न्यूयॉर्क बन जाएगा जयपुर'

गौरतलब है कि जिले के पोकरण क्षेत्र में शुरुआती दौर में एक साथ कई संक्रमित मामले सामने आने के बाद संक्रमण पीड़ितों की संख्या एक-एक कर ही आगे बढ़ी. जैसलमेर जिला मुख्यालय पर पोकरण में कोरोना विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने रेंडमली जांच करवाने की जो रणनीति अपनाई थी, वह सफल साबित हुई और एक साथ करीब सौ लोगों के शहर में करवाए गए सभी सैम्पलों के नेगेटिव आ जाने से शहर और पोकरण के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के संबंध में आशंकाएं खत्म नहीं तो कम अवश्य हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details