पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिंकारा हिरण का शिकार करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चिंकारा हिरण का शिकार करने में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल भी बरामद कर ली है.
वन विभाग के सहायक वन संरक्षक बलराम शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छायण रेंज के मावा गांव के पास एक चिंकारा का शिकार किया गया है और अब मीट बन रहा है. जिस पर छायण रेंज के कार्मिक और वन विभाग वन्यजीव के कार्मिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने सूचना के आधार पर मावा गांव के पास स्थित एक ढाणी में करणाराम पुत्र चैनाराम के घर दबिश दी. यहां वह मीट बना रहा था.