राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : चिंकारा हिरण का शिकार करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - पोकरण न्यूज

जैसलमेर के पोकरण में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चिंकारा हिरण का शिकार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

Chinkara Deer Hunt in Pokaran, चिंकारा हिरण का शिकार
चिंकारा हिरण का शिकार करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2020, 7:36 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिंकारा हिरण का शिकार करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चिंकारा हिरण का शिकार करने में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल भी बरामद कर ली है.

चिंकारा हिरण का शिकार करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग के सहायक वन संरक्षक बलराम शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छायण रेंज के मावा गांव के पास एक चिंकारा का शिकार किया गया है और अब मीट बन रहा है. जिस पर छायण रेंज के कार्मिक और वन विभाग वन्यजीव के कार्मिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने सूचना के आधार पर मावा गांव के पास स्थित एक ढाणी में करणाराम पुत्र चैनाराम के घर दबिश दी. यहां वह मीट बना रहा था.

पढ़ें-पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ की मांग, कच्ची बस्तियों में नहीं बने राशन कार्ड, प्रशासन उपलब्ध कराए राशन

टीम ने मौके से से मीट, चिंकारा के अवशेष बरामद किए और छायण रेंज में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं आरोपी से गहन पूछताछ के बाद इसमें शामिल तीन अन्य आरोपियों की अलग-अलग जगह दबिश देकर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details