जैसलमेर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में चिंकारा का शिकार कर मांस पकाने की तैयारी करते 4 आरोपियों को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 7 बजे मुखबीर की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रामगढ़-राघवा मार्ग पर बाबूराम लोहार के घर दबिश दी थी, जहां पर 4 व्यक्ति चिंकारा का मांस काटकर अलग-अलग थैलियों में डाल रहे थे. इस पर वन विभाग की टीम की ओर से कटे हुए चिंकारा के मांस और अन्य अवशेषों को जब्त किया गया. वहीं पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने शिकार करना स्वीकार कर लिया है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी श्यामसुंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि दबिश देने के बाद मंडल कार्यालय जैसलमेर को सूचना देकर क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन सुरक्षा और सहायक वन संरक्षक उपखंड रामगढ़ को भी मौके पर बुलाया और चारों आरोपियों बाबूराम लोहार, अजीताराम गवारिया, सांवलाराम भील और हमीराराम भील को गिरफ्तार किया गया है.