राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : अवैध हथियार खरीदने, रखने और बेचने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर के पोकरण में पुलिस थाना फलसूण्ड की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 अवैध पिस्तल, एक फायर कारतूस का खोखा और 1 जिंदा कारतूस बरामद की है.

Pokaran Jaisalmer latest news, जैसलमेर में अवैध हथियार, Illegal arms case Jaisalmer
अवैध हथियार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 5:54 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण में पुलिस थाना फलसूण्ड की ओर से अवैध हथियार खरीदने, बेचने और रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 1 अवैध पिस्टल, एक फायर कारतूस का खोखा और 1 जिंदा कारतूस बरामद की है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते पोकरण डिप्टी मोटाराम चौधरी और प्रोबेशन वत्ताधिकारी अरविंद कुमार के सुपरविजन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने श्यामपुरा फांटा से भोमाराम पुत्र मगाराम निवासी भूरपुरा नेतासर, हीराराम पुत्र भैराराम जाट निवासी जैतसर पुलिस थाना देचू और प्रेम सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी जैतसर को दस्तयाब कर उनके पास से 1 कारतूस का खाली खोखा, 1 जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा पिस्तौल जब्त कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.

पढ़ें-जैसलमेर में पर्यटन बढ़ता है तो स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ सरकार का भी रेवेन्यू बढ़ेगा: मानवेंद्र सिंह

इसके साथ ही उनसे हथियार खरीदने और बेचने के संबंध में विस्तार से पूछताछ के लिए संबंधित न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पीसी रिमांड लिया गया. आरोपियों से अवध पिस्तौल और कारतूस के संबंध में गहनता से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details