जैसलमेर.रविवार को एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से 236 भारतीय लोगों को ईरान से जैसलमेर एयरलिफ्ट किया गया. जैसलमेर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर इन सभी की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद इन्हें जैसलमेर स्थित मिलिट्री स्टेशन ले जाया गया. जहां इन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर लाए गए सभी यात्री कोरोना नेगेटिव है. इनके यहां आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी व्यवस्थाएं की और उसके बाद इन्हे मिलिट्री स्टेशन शिफ्ट कर दिया गया है. आज जैसलमेर पहुंचे सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए जोधपुर मेडिकल कॉलेज से टीम आयी थी. जिसने इनकी स्क्रीनिंग की और अब ये सेना के आइसोलेशन वार्ड में स्वस्थ है.