जैसलमेर. पोकरण लाठी थाना क्षेत्र में गाय को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर कार पलटने से हुए हादसे में दो पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. पर्यटक जैसलमेर से अजमेर घूमकर वापिस जा रहे थे. लाठी गांव के वन विभाग कार्यालय के पास अलसुबह गाय को बचाने के प्रयास में कार पलट गई.
सूचना पर 108 एंबुलेंस ईएमटी महिपाल बिश्नोई, पायलट समसुद्दीन मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा चार पर्यटकों को पोकरण जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दो पर्यटकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दो पर्यटकों का पोकरण जिला अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण एसडीएम गोपाल परिहार भी अस्पताल व मोर्चरी पहुंच घटना की जानकारी ली. मृतक हेंमत और पुष्पेन्द्र ब्यावर के निवासी हैं. वहीं दोनों घायल अजमेर निवासी हैं. पुलिस ने मृतकों व घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. परिजनों के पोकरण पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा.
पढ़ें:राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार अजमेर और ब्यावर निवासी चार दोस्त जैसलमेर घूमकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान जैसलमेर-पोकरण रोड स्थित पोकरण के लाठी क्षेत्र में वन विभाग कार्यालय के पास सोमवार रात करीब 2:30 बजे सड़क पर अचानक गाय आ गई. इससे तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल होकर सड़क किनारे पलट गई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से कार को सीधा करवाया और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला.