राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पोकरण में बढ़े कोरोना के 2 मरीज, प्रशासन सख्त - covid 19

परमाणु नगरी पोकरण में कोरोना का कहर लगातार जारी है. एक दिन की शांति के बाद मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में 2 और कोरोना पॉजिटिव  मिलने पर सक्रंमित मरीजों की संख्या कुल 34 हो गई है. संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

जैसलमेर न्यूज, कोरोना वायरस, jaislmer news, corona virus
पोकरण में बढ़े कोरोना के 2 मरीज

By

Published : Apr 21, 2020, 6:37 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी पोकरण में कोरोना का कहर लगातार जारी है. एक दिन की शांति के बाद मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सक्रंमित मरीजों की संख्या कुल 34 हो गई है. वहीं, 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पोकरण में बढ़े कोरोना के 2 मरीज

बत दें, कि कोरोना पॉजिटिव एक ही वार्ड के होने के चलते पुलिस प्रशासन ने वार्ड में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए है और वार्ड में रूट मार्च लगातार किया जा रही है. वहीं, लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम भी शहर में लगातार सैंपल लेने के कार्य में जुटी हुई है. वहीं, संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ेंःजैसलमेरः प्रवासी श्रमिकों और शिक्षक के बीच हाथापाई, शिक्षक सहित चार लोग घायल

इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी मामले को लेकर सख्त दिख रहा है. सोशल डिस्टेंसी का पालन नहीं करने पर शहर की सब्जी मंडी को तीन दिन बंद कर दिया है. वहीं, सभी जारी किए पास निरस्त कर दिए गए है. साथ ही पुलिस प्रशासन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सब्जी विक्रेताओं के ठेले जप्त करने की कार्रवई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details