पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी पोकरण में कोरोना का कहर लगातार जारी है. एक दिन की शांति के बाद मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सक्रंमित मरीजों की संख्या कुल 34 हो गई है. वहीं, 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बत दें, कि कोरोना पॉजिटिव एक ही वार्ड के होने के चलते पुलिस प्रशासन ने वार्ड में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए है और वार्ड में रूट मार्च लगातार किया जा रही है. वहीं, लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम भी शहर में लगातार सैंपल लेने के कार्य में जुटी हुई है. वहीं, संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.