राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस अधीक्षक की फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी - एसपी फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले गिरफ्तारी

जैसलमेर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक की फर्जी हस्ताक्षर और स्टांप लगाकर कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार करने के मामले में एक टाइपिस्ट जितेंद्र खत्री और उपखंड अधिकारी कार्यालय में ही कार्यरत लिपिक अनोप सिंह को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है.

एसपी फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले गिरफ्तारी, SP fake stamp and signature case arrest
एसपी फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले में गिरफ्तारी

By

Published : Feb 9, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 7:57 PM IST

जैसलमेर. जिले में पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर और स्टांप लगाकर कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार करने के गोरखधंधे का कोतवाली थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने पड़ताल के बाद इस मामले में शुरुआती दौर में दलाल शंभू सिंह, टाइपिस्ट अशोक खत्री और फर्जी सील बनाने वाले गोल्डन स्टेशनर्स के इरफान खान को गिरफ्तार किया था. दलाल के पास से पुलिस अधीक्षक की फर्जी सील और कई अन्य कागजात पर फर्जी हस्ताक्षर भी मिले थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हाल ही में एक टाइपिस्ट जितेंद्र खत्री और उपखंड अधिकारी कार्यालय में ही कार्यरत लिपिक अनोप सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले में गिरफ्तारी

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पौंग बांध परियोजना के कारण विस्थापित हुए लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भूमि आवंटित की गई है, चूंकि यह भूमि प्रतिबंधित क्षेत्र में है, इसलिए लोगों को अपनी जमीन पर जाने के लिए एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है. एसडीएम कार्यालय से अनुमति प्राप्त करने के लिए एक चरित्र प्रमाण पत्र को पुलिस की ओर से सत्यापित करवाना होता है और ऐसे ही एक मामले में आए कुछ लोगों को वेरिफिकेशन के लिए पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापित करवाने के दौरान उनका संपर्क कलेक्ट्रेट परिसर में ही दलाल शंभू सिंह से हुआ और उसने 25,000 लेकर उनका चरित्र प्रमाण पत्र हाथों-हाथ बनवा कर दे दिया, जिस पर एक ही दिन में कागजात के वेरिफिकेशन हो जाने पर एसडीएम को संदेह हुआ और जब पड़ताल करवाई गई तो इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

पढ़ें- पॉक्सो पीड़ित को मिलेगा सपोर्ट पर्सन, राज्य सरकार देगी पैसा: शैलेंद्र पंड्या

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के आदेशानुसार थानाधिकारी कोतवाली की ओर से त्वरित जांच करते हुए इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जिला विशेष शाखा में पदस्थापित सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह और कांस्टेबल आशीष कुमार, उपखंड अधिकारी कार्यालय के एक लिपिक अनोपसिंह सहित अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details