राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः आधी रात घर में घुसे और बंदूक की नोक पर परिवार को गांव से निकाला...10 लोग गिरफ्तार

जैसलमेर जिले के सांकड़ा थानांतर्गत गुड्डी गांव से एक परिवार को जबरन गांव से बाहर निकालने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पोकरण में परिवार को किया बेघर,  खुले में रह रहा परिवार, family homeless in pokaran
परिवार को गांव से निकाला

By

Published : Oct 22, 2021, 10:48 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). सांकड़ा थानांतर्गत गुड्डी गांव से एक परिवार के साथ मारपीट कर बेघर करते हुए चार किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ने का मामला सामने आया है. करीब करीब दो दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक पोकरण के थाट हाल नई गुड्डी निवासी रमजानखां अपने परिजनों के साथ रहता है. उसका एक पक्ष से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे दो दर्जन लोग उसके घर आए तथा पूरे परिवार के सदस्यों को गाडिय़ों में ट्रैक्टर व पिकअप में सामान के साथ डाल लिया. आरोपियों ने करीब चार किलोमीटर दूर ले जाकर खुले आसमान के तले परिवार को छोड़ दिया और उनसे मारपीट भी की. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में रमजानखां ने बताया है कि उसका खसरा संख्या 365/15 में 50 बीघा खेत स्थित है.

पढ़ें.टेस्ट में कम नंबर आए तो टीचर ने छात्र को पीटा, रीढ़ की हड्डी में चोट...अस्पताल में भर्ती

उसके पिता का नाम रिकॉर्ड में गलत दर्ज हो जाने के कारण उसका मामला राजस्व न्यायालय जोधपुर में विचाराधीन है. जिस पर उसके पड़ौसी कुर्बान, सिकंदर, सईद खां ने अपने नाम से रजिस्ट्री करवा दी तथा 18 अक्टूबर को उन्हें मारने की धमकियां दीं. इस पर रमजान ने 19 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दी जिस पर हेड कांस्टेबल फतेहसिंह ने मौका मुआयना किया.

पुलिस रिपोर्ट में बताया कि रात में एक पिकअप व ट्रैक्टर में सवार होकर लाठी, कुल्हाड़ी व चाकू सहित अन्य हथियारों से लैस होकर करीमखां , वहीदखां, सईदखां, उभेदखां, कासमखां, सिकंदर, उमर, सुराबखां, हकीमखां, रईसखां, हदीशखां, चनेसरखां आदि लोग आए. आरोपी घर में सो रहे परिजनों को उठाकर बाहर लेकर गए और उनके मोबाइल छीन लिया. आरोप है कि आरोपियों ने 25 हजार रुपए भी ले लिए. इसके बार आरोपियों ने मारपीट करते हुए बंदूक की नोक पर परिजनों को गाड़ी में बिठाया. इसके बाद गुड्डी गांव के तालाब के पास छोड़ दिया. आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पढ़ें.अजमेर में पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामले में पुलिस के हाथ खाली, 2 दिन बाद भी बदमाशों की नहीं हुई पहचान

वहीं सांकड़ा के थानाधिकारी आदेशकुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 आरोपियों को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि चनेशरखां, मेहबूबखां, कासमखां, मतलबखां, करीमखां, सुबेदारखां, बिलालखां, कुरबानखां , सईदखां व मोहम्मद कासम को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details