राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की डिग्गी में मिला मां और बच्चे का शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप - ETV Bharat Rajasthan news

जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में महिला और 10 माह के बच्चे का शव पानी की डिग्गी में तैरता (son and mother Found Dead in Water tank) मिला. सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, मृतका के भाई ने बहन और भांजे की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

son and mother Found Dead in Jaisalmer
son and mother Found Dead in Jaisalmer

By

Published : Nov 21, 2022, 10:44 PM IST

मोहनगढ़ (जैसलमेर).नहरी क्षेत्र में 10 माह के बच्चे और मां का शव पानी की डिग्गी में तैरता (son and mother Found Dead in Water tank) मिला. महिला के पति ने सोमवार सुबह पत्नी और बच्चे का शव डिग्गी में तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को सूचित किया और शवों को निकालकर मोर्चरी में रखवाया.

नाचना वृत्ताधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 4-6 CHM में मां व 10 माह के बच्चे के साथ पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई. मौके पर पहुंच कर पीहर पक्ष को इसकी सूचना दी गई. इस पर पीहर पक्ष के आने के बाद दोनों शवों को पानी की डिग्गी से बाहर निकालकर मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ें. Jaipur: कमरे में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार महिला का पति भवर लाल रविवार रात को खाना खा कर अपने 10 माह के बेटे के साथ सो गया. सोमवार सुबह जब वह उठा तो उसने पत्नी और बच्चे को बिस्तर पर नहीं देखा. काफी ढूढने के बाद वह पानी की डिग्गी पर गया तो दो शवों को तैरता देख उसके होश उड़ गए. इसकी सूचना मोहनगढ़ पुलिस को दी गई. सूचना पर नाचना वृताधिकारी, थानाधिकारी मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीहर पक्ष को सूचना दी.

मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप :मृतका के भाई जेठाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी बहन की शादी भंवर लाल निवासी भील बस्ती मोहनगढ़ में 2018 में हुई थी. बहन को ससुराल वाले दहेज का दबाव बनाने लगे और उसके साथ मारपीट किया करते थे. बहन सारी बातें भाई को बताती थी. मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन और 10 माह के भांजे करन को रविवार रात को मार कर पानी की डिग्गी में फेंक दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details