जयपुर.चुनावी वर्ष में युवा बेरोजगारों की सबसे बड़ी चिंता बीते दिनों हुई भर्ती परीक्षाओं का अटके हुए रिजल्ट हैं. मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में युवा बेरोजगार ने बोर्ड का घेराव किया. पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की बोर्ड अध्यक्ष जनरल आलोक राज से वार्ता कराई गई.
बोर्ड चेयरमैन ने किया आश्वस्त: उपेन यादव ने बताया कि अटके हुए रिजल्ट, भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, अध्यापक भर्ती लेवल 1 में कट ऑफ से ज्यादा अंक वाले अभ्यर्थियों, अपात्र लिस्ट में रखे गए अभ्यर्थियों और प्रोविजनल परिणाम में रखे गए अभ्यर्थियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक अलग से टीम लगाने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि बोर्ड चेयरमैन जनरल आलोक राज ने आश्वासन दिया है कि अध्यापक भर्ती लेवल 2 का विषय अनुसार दो-तीन दिन में ही अंतिम परिणाम जारी करना शुरू करने, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर 610, वनरक्षक भर्ती परिणाम का कार्य गुरुवार से शुरू करने के लिए अलग से कर्मचारियों की टीम लगाने को लेकर आश्वस्त किया है.