जयपुर.राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शनिवार की रात शराब पीकर (Drunken ruckus on road of Jaipur) वाहन चला रहे युवकों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. नाकाबंदी में पुलिस ने युवकों की गाड़ी को रोका तो सभी शराब के नशे में धुत थे. गाड़ी का चालान काटने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला. इस बीच नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों से युवकों की कहासुनी भी हुई. हालांकि, मामले की सूचना के बाद ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को हिरासत में ले लिया. जिन्हें बाद में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है.
ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार की रात को शराब पीकर कुछ युवक कार में चिल्ला रहे थे. शराब के नशे में युवक तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे थे. रामगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी पर पुलिस ने कार को रोक दिया. कार रोकने पर युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जब पुलिस ने कार का चालान काटने की कार्रवाई की तो युवकों ने पुलिस के जवानों के साथ अभद्रता की. इस दौरान सभी युवक शराब के नशे में धुत थे. पुलिस ने समझाइश करके मामले को शांत करने की भी कोशिश की, लेकिन युवकों ने बदतमीजी शुरू कर दी.