चाकसू (जयपुर).चाकसू में बोलेरों गाड़ी में सवार होकर आए तीन युवकों ने शराब के नशे में मंदिर के पुजारी से मारपीट की. जिससे मंदिर पुजारी रामधन शर्मा निवासी चाकसू के सिर पर गंभीर चोट आई. वहीं, हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. घायल स्थिति में पुजारी को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया.
बता दें कि मंगलवार की देर शाम साढ़े 8 बजे करीब तीन युवक शराब के नशे में धुत होकर चाकसू दरगाह मार्केट स्थित वीर हनुमान हेरम्भ श्रीगणेश मंदिर परिसर पहुंचे थे. मंदिर के पुजारी ने कहा कि युवकों को अंदर से आने से रोका तो युवकों ने पुजारी के साथ मारपीट शुरू कर दी.