राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू : युवकों ने शराब के नशे में मंदिर पुजारी से की मारपीट, दो गिरफ्तार...एक फरार - jaipur news

चाकसू में तीन युवकों ने नशे में धुत होकर मंदिर के पुजारी से मारपीट की. जिससे पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने दो युवकों को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, एक युवक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.

Youths beat temple priest, युवकों ने मंदिर के पुजारी को पीटा
घायल पुजारी

By

Published : Jan 6, 2021, 7:56 AM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू में बोलेरों गाड़ी में सवार होकर आए तीन युवकों ने शराब के नशे में मंदिर के पुजारी से मारपीट की. जिससे मंदिर पुजारी रामधन शर्मा निवासी चाकसू के सिर पर गंभीर चोट आई. वहीं, हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. घायल स्थिति में पुजारी को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया.

पुजारी के साथ मारपीट

बता दें कि मंगलवार की देर शाम साढ़े 8 बजे करीब तीन युवक शराब के नशे में धुत होकर चाकसू दरगाह मार्केट स्थित वीर हनुमान हेरम्भ श्रीगणेश मंदिर परिसर पहुंचे थे. मंदिर के पुजारी ने कहा कि युवकों को अंदर से आने से रोका तो युवकों ने पुजारी के साथ मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ेंःVIDEO: जयपुर-दिल्ली बाईपास पर मौत बनकर आया ट्रॉला...9 को रौंदा, 3 की मौत

बताया जा रहा है कि मंदिर में लूटपाट के इरादे से ये लोग पहुंचे थे. घटना के बाद मौजूद दर्शनार्थियों ने 3 में से दो युवकों को दबोच लिया. वहीं, एक युवक मौके से भाग निकला. सूचना पाकर पुलिस ने मौके से 2 युवकों को हिरासत में ले लिया है. जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details