जयपुर. राजस्थान के युवा बेरोजगार विभिन्न मांगों को लेकर 26 दिन से गुजरात के अहमदाबाद में सत्याग्रह कर रहे हैं. गुजरात में आंदोलनरत राजस्थान के इन बेरोजगारों का आरोप है कि 3 सप्ताह से भी ज्यादा वक्त से वे अपने घरों को छोड़कर सरकार तक आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक युवा बेरोजगारों की सुध तक नहीं ली है और न नहीं वार्ता की है. इस बीच युवा बेरोजगारों ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की और (unemployed youth met Bhawanr Singh Bhati) अपनी मांगों को फिर से सरकार के सामने रखने की बात कही.
भाटी से मिले युवा बेरोजगार
अहमदाबाद में विशिष्ट अतिथि गृह में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से उपेन यादव के नेतृत्व में युवा बेरोजगारों ने मुलाकात की. बेरोजगारों ने मांगों को पूरा करवाने और मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने की मांग रखी. इस पर मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर युवा बेरोजगारों की मांगों का जल्द निस्तारण करवाने और उनके प्रतिनिधि मंडल की वार्ता करवाने का (Youth get assurance to meet with CM) आश्वासन दिया है.
पढ़ें.गुजरात में सत्याग्रह कर रहे युवा बेरोजगार मनाएंगे काली दिवाली, छोटी दिवाली पर काले दीये रखकर जताया विरोध
इससे पहले युवा बेरोजगारों का नेतृत्व कर रहे उपेन यादव ने कहा कि हमने पहले अहमदाबाद में राजस्थान के मंत्रियों का विरोध करने का निर्णय लिया था, लेकिन फिर एक सकारात्मक पहल करते हुए विरोध के बजाय वार्ता के माध्यम से युवा बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को हल करवाने की ओर कदम बढ़ाया है. आज उसी के तहत ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की.
मंत्री सुभाष गर्ग बेरोजगारों से उलझे भरतपुर में बेरोजगारों से भिड़े मंत्री सुभाष गर्ग
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का गुजरात अहमदाबाद में सत्याग्रह चल रहा है. बेरोजगारों ने मंत्रियों का विरोध करने के बजाए वार्ता से मामला सुलझाने का निर्णय लिया है. जबकि भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग मांगों को लेकर बातचीत करने पहुंचे बेरोजगारों से ही उलझ पड़े. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला पंचायती राज से जुड़ी भर्ती का बताया जा रहा है.
पद बढ़ाने की मांग
अध्यापक भर्ती रीट लेवल 2 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर 28 अक्टूबर को शहीद स्मारक जयपुर में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले आंदोलन का ऐलान किया गया था महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान किसान ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से धरने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा मंत्री से वार्ता करवाने का आश्वाशन दिया गया है. यदि वार्ता से हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 2 नवंबर को शहीद स्मारक जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.