राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेनवाल: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही जांच - ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत

जयपुर के रेनवाल में एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

जयपुर समाचार, jaipur news
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Aug 20, 2020, 2:24 AM IST

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हाे गई. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मृतक युवक बासड़ी खुर्द का रहने वाला है, जिसका नाम सुरेंद्र कुमावत है.

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन एवं फाटक न. 131 के बीच अजमेर से सरायरोला के तरफ जाने वाली निजामुददीन एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया.

पढ़ें-राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस मनाएगी सद्भावना दिवस, पौधारोपण और फल वितरण का होगा कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि मृतक कस्बे के बस स्टैंड के पास मोबाइल की दुकान चलाता था और रेलवे फाटक के पास ही परिवार के साथ रहता था. मृतक के पिता मालीराम ने बताया कि मृतक सुरेंद्र सुबह शेविंग कराने का नाम लेकर घर से निकला था. अगर पता होता कि ऐसा कुछ हो जाएगा तो वह उसे जाने ही नहीं देते. वहीं, मृतक का एक छोटा भाई भी था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अलवर: पैर फिसलने से कुएं में गिरा किसान, इलाज के दौरान मौत

अलवर के मालाखेड़ा में खेत गए किसान का पैर फिसलने से कुएं में गिर गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details