राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपसी लेनदेन के चलते युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - आपसी लेनदेन का पर विवाद

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में आपसी लेनदेन के चलते गुरुवार को बसावा के रहने वाले कमलेश कुड़ी की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी और मृतक के बीच में काफी लंबे समय से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
युवक पहुंचा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2021, 8:48 AM IST

जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में आपसी लेनदेन के चलते गुरुवार को बसावा के रहने वाले कमलेश कुड़ी कि कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी और मृतक के बीच में काफी लंबे समय से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते आरोपियों ने मृतक कमलेश को झोटवाड़ा थाना इलाके के जोशी मार्ग पर पकड़ कर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइन, 13 जिलों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

लोगों ने जब घटना का विरोध किया तो आरोपी कमलेश को कार में पटककर करधनी थाना इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां ले जाकर मारपीट की. इसके बाद आरोपी फिर से कमलेश को कार में पटक कर महेशवास गांव के पास लेकर गए जहां फिर से मारपीट करने के बाद उसे कार में पटक कर मुरलीपुरा की तरफ ले जाने लगे. जहां पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया तो वहीं दो अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए.

पुलिस कमलेश को अचेत अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में महेशवास गांव के रहने वाले राजेंद्र मंडीवाल और राजू मंडीवाल के साथ ही मुंडोता गांव के रहने वाले मनोज डायल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details