जयपुर में युवाओं का शक्ति प्रदर्शन जयपुर.विधानसभा में प्रतिनिधित्व और अधिकारों के लिए प्रदेश के युवाओं ने कोटा से राजधानी तक जागो युवा पदयात्रा की. 7 जून को कोटा से रवाना हुई ये पदयात्रा 251 किलोमीटर का सफर तय करते हुए रविवार को जयपुर पहुंची. यहां युवाओं ने एक सुर में पेपर लीक मुक्त और रोजगार युक्त राजस्थान की मांग की. साथ ही प्रदेश की विधानसभाओं में 50 फीसदी यानी 100 सीटों पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को पदयात्रा का उद्देश्य बताया.
वहीं, हाथ में तिरंगा और भारत माता की जयकारे लगाते हुए बड़ी संख्या में युवा जयपुर की सड़कों पर नजर आए. दरअसल, 7 जून को युवा नेता हरीश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा बेरोजगारों ने कोटा से पदयात्रा शुरू की. जिसका रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक शहीद स्मारक पर समापन हुआ. इस दौरान हरीश शर्मा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित स्कूल मिले, ताकि युवाओं की आवाज विधानसभा में पहुंच सके. इसी के लिए युवाओं का एक प्लेटफार्म तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा, भाजपा पर लगाए आरोप
इस पदयात्रा से विभिन्न राजनीतिक दलों के युवा कार्यकर्ता भी जुड़े. उन्होंने युवाओं के अधिकारों की पूर्ति के लिए युवाओं को एक होने का संदेश दिया. गैर राजनीतिक मंच बने इस उद्देश्य से यह पदयात्रा निकाली गई. हरीश ने कहा कि पेपर लीक, बेरोजगारी जैसी समस्याएं खत्म करनी है तो राजस्थान के युवाओं को एक होना पड़ेगा. राजस्थान की विधानसभा में भी प्रदेश के 100 युवा विधायक राजस्थान की विधानसभा में पहुंचें. उन्होंने बताया आगे इस यात्रा को राजस्थान के प्रत्येक तहसील में ले जाया जाएगा और वहां युवाओं के साथ संवाद करते हुए आने वाले समय में बड़ी संख्या में युवाओं का शक्ति प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि इस पद यात्रा के संयोजक हरीश शर्मा ने भूखे रहते हुए यात्रा को पूरा किया. देवली में पानी छोड़ने की वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी. ऐसे में उन्हें टोंक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने अपना संकल्प जारी रखते हुए पदयात्रा पूरी की. अब प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं से चर्चा करते हुए तहसील और गांव तक युवाओं से संवाद करने की रणनीति बनाई है.