कालवाड़ (जयपुर).जिले मेंसिंवारमोड़ सिरसी के महर्षि फाटक के पास बुधवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरूआती जांच में युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया है.
बिदायका चोकी प्रभारी महिराम विश्नोई ने बताया कि, आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि युवक सुबह से ही फाटक के पास घुम रहा था. कई बार लोगों को उसे वहां से जाने के लिए भी कहा. जिसपर वो तब तो वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस आया और ट्रैक पर आती हरिद्वार मैल एक्सप्रेस पेसेनजर गाड़ी के सामने कुद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.