जयपुर.कोरोना वॉरियर्स के नाम से इस वक्त शायद ही कोई शख्स ना वाकिफ होगा, इनमें चिकित्साकर्मी, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को अमल में लाकर लोगों को अनुशासन के दायरे में रखने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल है. राजधानी जयपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में इन खाकी वालों के हौसले में इजाफा करने के लिए जयपुर के कुछ युवाओं ने पहल करते हुए एक गीत की रचना की है. इस गाने के बोल हैं...
ये गाना आपमें ऊर्जा भर देगा...जयपुर के युवाओं ने Etv Bharat के जरिए कोरोना वॉरियर्स को किया समर्पित - वाकिफ होगा इनमें चिकित्साकर्मी
जयपुर के कुछ युवकों ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जयपुर की ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर एक गाना तैयार किया है. इस टीम ने अपने इस गाने को ईटीवी भारत के जरिए पूरे राजस्थान को समर्पित किया है ताकि, कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों तक यह मैसेज आसानी से पहुंच सके. लोग एकजुट होकर लड़े और कोरोना जैसी महामारी पर विजय हासिल कर सके.
ये भी पढ़ें:क्वॉरेंटाइन सेंटर में खराब खाना को लेकर हुए हंगामे के बाद JDA ने किया 3 सदस्यीय टीम का गठन
उन्होंने अपने मित्रों के सहयोग से इसे तैयार किया. गीत की परिकल्पना के पीछे आने वाले अनुराग सोनी ने बताया कि कोरोना का इलाज सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग में है ऐसे में यह गीत सबके लिए एक सकारात्मक संदेश का संचार करेगा. इस टीम ने अपने इस गाने को ईटीवी भारत के जरिए पूरे राजस्थान को समर्पित किया है ताकि, कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों तक यह मैसेज आसानी से पहुंच सके. लोग एकजुट होकर लड़े और कोरोना जैसी महामारी पर विजय हासिल करें.