रेनवाल मांजी (जयपुर).राजधानी के रेनवाल मांजी इलाके में जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर गत रात्रि अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इसके चलते सम्पूर्ण व्यापार मंडल में भारी आक्रोश है. इस दौरान व्यापारियों ने बजरी माफिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजरी से भरे तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने 2 बाइक को टक्कर मार दी. जिससे तीन बाइक सवार जख्मी हो गई.
इसके बाद घायलों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान रेनवाल मांजी के व्यापारी के बेटे की मौत हो गई. जिससे आक्रोशित व्यापार मंडल ने रेनवाल मांजी बाजार में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध-प्रदर्शन कर जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर फागी थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान समझाइश कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को शांत कर जाम हटवाया.