जयपुर. सांगानेर इलाके में पांच दिन पहले युवक का शव झाड़ियों में मिलने के मामले में पुलिस ने गहराई से पड़ताल की, तो सामने आया कि उसके दोस्त ने ही रुपए के लालच में उसकी हत्या की थी. वारदात से पहले दोनों ने किराए के एक गोदाम में साथ ही स्मैक का नशा किया था. युवक की जेब में उस समय 40 हजार रुपए थे. जिन्हें लूटने के इरादे से उसने पत्थर सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी.
डीसीपी जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि एक गोदाम पर काम करने वाला करण बागोरिया 20 जून को दिन में खाना लेने के लिए निकला था. गोदाम से निकलने के बाद उसने एटीएम से 40 हजार रुपए निकलवाए थे. इसके बाद करण गोदाम या घर नहीं पहुंचा. दो दिन बाद 22 जून को सुबह जैन नसियां रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में करण का शव मिला. जिस बाइक पर वह गोदाम से गया था, वह बाइक, करण का मोबाइल और जेब से नकदी गायब थी. इस मामले में पुलिस ने करण के दोस्त उत्तर उत्तर प्रदेश के मीरपुर गांव हाल सांगानेर के कागजी मोहल्ला निवासी सोनू अली को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक बाइक और करीब 22 हजार रुपए बरामद किए हैं.
पढ़ेंःBarmer Death Case : होटल के कमरे में मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में 6 लोगों पर परेशान करने का आरोप
पुलिस पहुंची, तो गायब मिला आरोपीःज्ञानचंद यादव के अनुसार, पुलिस ने मामले में पड़ताल की तो सामने आया कि मृतक करण नशे का आदी था. इस पर पुलिस ने उसके दोस्तों और आसपास के नशेड़ियों की जानकारी जुटाई और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की. इसी कड़ी में सोनू अली का नाम सामने आया. पुलिस उसके किराए के मकान पर पहुंची तो वह फरार मिला. उसी मकान में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह परिवार को साथ लेकर कहीं चला गया. इस पर पुलिस की एक टीम को उसके गांव मीरपुर भेजा गया. वहां पता चला कि वह गांव में अपने घर पर भी नहीं है. बल्कि किसी परिचित के पास दीपपुरा गांव में रह रहा है. जयपुर लाकर पूछताछ की तो उसने करण की हत्या करने की बात कबूल की. उसे गिरफ्तार कर 1 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है.
खुदकुशी का रूप देने के लिए पटरियों पर ले जा रहा शवःकरण की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनू अली ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 20 जून को करण के साथ वह अपने किराए के गोदाम पर गया और वहां स्मैक का नशा किया. जब करण ने एटीएम से रुपए निकलवाए, तो वह उसके साथ था. ये रुपए लूटने के लिए उसने मौका पाकर उसके सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को गोदाम के कमरे में छोड़कर अपने काम पर चला गया. इसके बाद 21 जून की रात को शव को कट्टे में डालकर बाइक से जैन नसियां रोड ले गया. वह शव को पटरियों पर डालकर इस घटना को खुदकुशी का रूप देना चाहता था.