जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश भर में चुनाव प्रचार जोरों पर है. वहीं राजधानी में बीजेपी की रैली में गंभीर घायल एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा की चुनावी रैली में प्रचार-प्रसार के दौरान सड़क पर गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी और भाजपा नेता नितिन गडकरी की रैली के दौरान गाड़ी से गिर जाने से अभिमन्यु शर्मा की मौत हुई थी. शनिवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने मुरलीपुरा थाने का घेराव किया. परिजनों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और अभिमन्यु की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.
मुरलीपुरा थाना अधिकारी राजीव यदुवंशी के मुताबिक गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की चुनावी रैली निकाली गई थी. इस दौरान एक युवक स्कॉर्पियो कार के पीछे लटका हुआ था. ड्राइवर को इसके बारे में पता नहीं चला. कुछ दूरी पर जाकर युवक कार से नीचे गिर गया. सड़क पर गिरने से युवक के सिर में पत्थर से चोट लग गई. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती में करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
युवक जिस गाड़ी के पीछे लटका हुआ था, उसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं रैली में शामिल लोगों से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. अपने विभिन्न मांगों को लेकर परिजन शनिवार को मुरलीपुरा थाने पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने दुर्घटना को हत्या बताते हुए जांच करने की मांग की है. इसके साथ ही परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही कई कांग्रेसी नेता भी परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.