राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः युवक ने पंखे से लटककर किया सुसाइड

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घर वाले आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

सुसाइड  पंखे से लटककर  सुसाइड नोट  ​​Jaipur News  Rajasthan News  Suicide  Suicide note  Fan hanging
जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में युवक ने पंखे से लटककर सुसाइड किया

By

Published : Jun 3, 2020, 11:01 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना क्षेत्र के हाथोंज गांव में एक युवक ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया है. मृतक युवक दिनेश सैन 30 साल का था. दिनेश की शादी 6 साल पहले हुई थी और हाथोज बस स्टैंड पर सैलून की दुकान पर काम करता था. मृतक के घर वालों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को उतारकर अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत

पुलिस ने निजी अस्पताल में पहुंचकर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद कालवाड़ थाना पुलिस सहायक निरीक्षक नरेंद्र सैनी व कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने मृतक व्यक्ति के घर पर जाकर कमरे के ताला लगाया. उप निरीक्षक जय प्रकाश पूनिया ने सुबह निजी अस्पताल जाकर कांवटिया हॉस्पिटल में व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. जांच अधिकारी नरेंद्र सैनी बताया कि व्यक्ति के कमरे से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पढ़ें:कोरोना Reports को लेकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का चिकित्सा विभाग पर गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा

परिजनों ने मृतक दिनेश सेन अपने किसी परिचित से मिलकर छोटे भाई के साथ रात को घर लौटा था बड़े भाई ने बताया कि वह शराब का सेवन भी करता था. सुसाइड की रात भी शराब पीकर घर लौटा था, और घर आकर सीधा अपने कमरे में जाकर सो गया वही मृतक की पत्नी ने खाना देने के लिए कमरे में गई तो कमरा अंदर से बंद मिला तभी मृतक के बड़े भाई रवि ने कमरा खोलने की कोशिश की, कमरा नहीं खुलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो मृतक दिनेश फंदे से झूलता हुआ मिला घर वालों ने दरवाजा तोड़कर आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details