जयपुर (बगरू). जिले के बगरू में युवा फाउंडेशन की ओर से पूर्व निर्धारित भोजन वितरण कार्यक्रम 9 अप्रैल से लगातार सुचारू रूप से चालू है. युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमने सर्वे करके सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोग जो कच्ची बस्ती में रहकर तिहारी मजदूरी का काम करके रोज कमाते थे और रोज खाते थे. ऐसे लोगों को चयन किया और लगातार 300 लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाते है.
जयपुरः जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आ रहे भामाशाह, हर दिन 300 लोगों को खिला रहे खाना
जयपुर के बगरू में युवा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों को 9 अप्रैल से लगातार भोजन खिलाने का काम सुचारू रूप से चालू है. गौरतलब है कि फाउंडेशन के लोग लगातार 300 लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाते है.
300 लोगों को खिलाते है खाना
पढ़ेंःजयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
समिति के सदस्य ने बताया कि अब तक वह 6000 भोजन के पैकेट बांट चुके हैं, फाउंडेशन का लक्ष्य है कि इस लॉकडाउन में कोई भी मजदूर भूखा ना सोए इसको लेकर जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक कार्यक्रम सुचारु रुप से चालू रहेगा. यूथ फाउंडेशन के इस कार्य का कस्बे के लोगों ने काफी सराहना की है.
Last Updated : May 24, 2020, 6:44 PM IST