जयपुर.कोरोना काल के बाद एक बार फिर राजस्थान विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित यूथ फेस्टिवल 16 फरवरी से आयोजित होने जा रहा है. इसमें जयपुर और दौसा के 30 कॉलेजों के 350 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे. इस बार फेस्टिवल में मूक बधिर कॉलेज के छात्रों को भी पार्टिसिपेट करने के लिए इनविटेशन भेजा गया है. ये छात्र मोनो एक्टिंग, ड्राइंग, पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे.
राजस्थान विश्वविद्यालय का 76 वर्षों का इतिहास रहा है. इस इतिहास के साथ यूथ फेस्टिवल का भी नाम जुड़ा हुआ है. इसमें अब तक सैकड़ों कॉलेज भाग ले चुके हैं. हजारों छात्रों को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिला है. इसी कड़ी में कोरोना काल के बाद एक बार फिर दो दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ नरेश मलिक ने बताया कि यूथ फेस्टिवल में 35 से ज्यादा गतिविधियां होंगी.
पढ़ें. Jaipur Theater Festival 2022: मुंबई के नाटक 'संगीत बारी' के मंचन के साथ फेस्ट का आगाज
उन्होंने बताया कि इसमें 30 से ज्यादा कॉलेज के 350 अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए पंजीकृत हुए हैं. कार्यक्रम संयोजक प्रो.अंजलिका शर्मा, सह संयोजक डॉ अमिता राज गोयल को बनाया गया है. स्टूडेंट्स इवेंट कॉर्डिनेटर कुश कुमार को बनाया गया है. आयोजन की शुरुआत 16 फरवरी को सुबह 10:00 बजे होगी. इसमें आरयू के कुलपति प्रो राजीव जैन, सिंडिकेट सदस्य गोपाल मीणा, अमीन कागज़ी, प्रो सोहनलाल शर्मा और छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. यूथ फेस्ट का आयोजन कोरोना से पहले मानविकी पीठ में होता था. कोरोना काल के बाद अब यूथ फेस्ट का आयोजन ड्रामा डिपार्टमेंट के ओपन थिएटर में होगा.
35 से ज्यादा होंगे इवेंट :राजस्थान यूनिवर्सिटी में होने वाले यूथ फेस्ट में प्रसिद्ध बैंत बाजी इवेंट 17 फरवरी को होगा. इसके अलावा लाइट म्यूजिक, मोनो एक्टिंग, इंडियन फोक सॉन्ग, फॉक डांस, पोस्टर मेकिंग, स्पॉट पेंटिंग, रंगोली, ग्राफिटी, डिबेट, पोएट्री, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, वेस्टर्न म्यूजिक, वेस्टर्न डांस, मिस्टर एंड मिस यूथ, कार्टूनिंग, मेहंदी, टीशर्ट पेंटिंग, फेस पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, क्लासिकल म्यूजिक, क्लासिकल डांस जैसे इवेंट्स सोलो और ग्रुप कैटेगरी में होंगे.
इस यूथ फेस्टिवल में अग्रणी रहने वाले कॉलेजों को राजस्थान विश्वविद्यालय में ही इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल 'घूमर' में पार्टिसिपेट करने का भी मौका मिलेगा. हालांकि समय के साथ-साथ इस इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल 'घूमर' में विदेशी यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी कम होते चले गए. हालांकि इस बार यूथ फेस्ट के बाद मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित 'घूमर' में श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की यूनिवर्सिटी को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है.