जयपुर.इंटरनेट पर प्रतिबंधित वेबसाइट्स पर अश्लील कंटेंट सर्च करने, देखने और डाउनलोड करने वालों के खिलाफ पुलिस और साइबर यूनिट ने सख्ती बढ़ा दी है. साइबर यूनिट ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रही है और जैसे ही कोई शख्स प्रतिबंधित वेबसाइट्स पर अश्लील कंटेंट देखता या डाउनलोड करता है. उसका आईपी एड्रेस साइबर यूनिट के राडार पर आ जाता है. शहर में प्रतिबंधित वेबसाइट से अश्लील वीडियो डाउनलोड करना एक युवक को महंगा पड़ गया. उसके खिलाफ मुहाना थाने में मामला दर्ज हुआ है.
मुहाना थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि साइबर यूनिट ने डीसीपी (दक्षिण) को एक परिवाद पेश किया है. उनके आदेश पर एक युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मुहाना मंडी निवासी प्रदीप शर्मा नाम के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसने प्रतिबंधित वेबसाइट से अश्लील वीडियो डाउनलोड किया, तो उसका आईपी एड्रेस साइबर यूनिट ने ट्रैस किया और डीसीपी (साउथ) के पास इसकी जानकारी भेजी. डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.
पढ़ेंःकेंद्र सरकार ने 67 पोर्न वेबसाइट को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया