जयपुर.जिला न्यायाधीश ने बिजली के तार की चपेट में आने से हुई एक शख्स की मौत मामले में सोमवार को सुनवाई (Jaipur District Judge decision) की. इस दौरान मामले में जोधपुर डिस्कॉम को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के आश्रितों को 14.50 लाख रुपए बतौर हर्जाना देने का आदेश दिया. दावे में कहा गया कि 25 फरवरी, 2017 को जोधपुर के तुलसी विहार में आरसीसी के लिए शटिंग का काम चल रहा था. इस दरम्यान निर्माणाधीन भवन के पास से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आने से साजन काठात (24) की मौत हो गई.
इस घटना के लिए जोधपुर डिस्कॉम को जिम्मेदार माना (attributed to jodhpur discom) गया. साथ ही कहा गया कि विद्युत लाइनों की देखरेख का जिम्मा जोधपुर डिस्कॉम का है. ऐसे में यदि डिस्कॉम समय पर ढीले तारों को सही कर देता तो यह दुर्घटना नहीं होती. दुर्घटना में युवक की मौत से उसके आश्रितों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में उन्हें डिस्कॉम से क्षतिपूर्ति दिलाई जाए.