कोटा.जिले के गोदल्याहेड़ी पंचायत के मोरपा गांव में आज करंट से युवक की मौत का (Youth dies due to electrocution) मामला सामने आया है. युवक अपनी बहन के घर आया था और जहां पर छत पर घूमने के लिए चला गया. छत पर थोड़ी-सी ऊंचाई से ही गुजर रही 11 केवी की एलटी लाइन की चपेट में आ गया. जानकारी पर परिजनों ने बड़ी मशक्कत कर उसे बिजली के तार से दूर किया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.
जानकारी के अनुसार मानपुरा निवासी सतीश बैरवा (18) पुत्र रघुवीर रविवार सीमलिया में किसी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था. रात में वह अपनी बहन के घर पर आ गया था. दिन में वह छत पर चला गया औऱ टहलने लगा था. इस दौरान छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार के चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पर एकत्रित हो गए. लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए मामले में आक्रोश भी जताया. लोगों का कहना है कि कई बार इन लाइनों को घर की छत से हटाने के लिए अवगत कराया गया लेकिन, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.