राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा - Rajasthan hindi news

धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो (idol immersion in Dholpur) गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव का रेस्क्यू किया. जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

idol immersion in Dholpur
नदी में डूबने से युवक की मौत.

By

Published : Oct 5, 2022, 7:49 PM IST

धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को हादसा हो (youth drowned in river in dholpur) गया. विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव का रेस्क्यू किया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

यह हादसा बसेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत (Basedi police station of Dholpur) पड़ने वाले सलेमपुर गांव के समीप पेश आया, जहां पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की शिनाख्त अंगद के रूप में हुई है. मामले मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बसेड़ी थाना प्रभारी बने सिंह ने बताया कि बसेड़ी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही थाने में मर्ग दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घटना के बाद से ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है.

नदी में डूबने से युवक की मौत

इसे भी पढ़ें -नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 6 लोगों की नाड़ी में डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details