जयपुर. राजधानी जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना इलाके में 22 वर्षीय युवक शुभम दीक्षित ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें युवक ने कृष्णा फाइनेंस कंपनी के संचालक पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक सूचना मिली थी कि कागदीवाड़ा इलाके में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें मृतक ने मौत का जिम्मेदार एक फाइनेंस कंपनी को बताया है. फाइनेंस कंपनी के संचालक पर 2 महीने की तनख्वाह नहीं देने और परेशान करने का आरोप लगाया है.