राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : खान में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत - जयपुर में युवक डूबा

जयपुर के डेहरा पंचायत के निकट एक खान में भरे पानी में डूबने के कारण एक युवक की मौत हो गई. जोबनेर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. जिसके बाद शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  renwal news,  जोबनेर थाना पुलिस,  डेहरा पंचायत समिती,  जयपुर में युवक डूबा,  jaipur suicide news
युवक की मौत

By

Published : Jun 25, 2020, 2:03 PM IST

जयपुर.जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र की डेहरा पंचायत के निकट बुधवार रात को एक खान में भरे पानी में डूबने के कारण एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर जोबनेर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

डूबने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार मवेशी चराने वाले व्यक्ति ने थाने पर सूचना दी थी कि खान के पास एक अज्ञात व्यक्ति की बाइक और कुछ कपड़े पडे हैं. व्यक्ति को घटना संदिग्ध लगी. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खान में किसी के डूबने की आशंका जताई.

पढ़ेंःकोरोना इलाज को लेकर सरकार और अस्पताल एसोसिएशन आमने-सामने, IMA ने दिया ये तर्क

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल डिफेंस टीम को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद खान के पानी में से युवक का शव निकाला. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मनीष कुमावत 25 वर्ष निवासी जोबनेर के रूप में हुई है.

इस संबंध में डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस जगदीश प्रसाद ने बताया कि थाने से सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया. खान में गहराई के अनुसार पानी ज्यादा होने से काफी परेशानी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details