राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - jaipur news

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका. पुलिस ने करीब आधे घंटे तक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाने से रोक दिया, क्योंकि कलेक्ट्रेट चौराहे पर ही बीजेपी का प्रदर्शन भी चल रहा था.

rajasthan youth congress pradarshan, राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदर्शन

By

Published : Nov 16, 2019, 3:23 PM IST

जयपुर.गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में शनिवार को युवा कांग्रेस सड़कों पर थी. इसी के तहत शनिवार को राजधानी में भी युवा कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गई और केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया. लेकिन, इससे पहले हालात उस समय अजीबो-गरीब हो गया. जब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अपने यूथ कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट सर्कल पर आ रहे थे, तभी उन्हें बीच में ही पुलिस ने रोक दिया

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन

ऐसे में जब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका कारण जानना चाहा तो पुलिस ने कहा कि बीजेपी का धरना अभी कलेक्ट्रेट सर्किल पर चल रहा है. ऐसे में अगर दोनों एक जगह होंगे तो टकराव के हालात हो सकते हैं.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में मतदान जारी, महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर भागीदारी

इस दौरान एक दो बार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जबरन आगे आने का प्रयास भी करते दिखाई दिए. लेकिन, पुलिस ने किसी तरीके से समझा दिया. इससे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वहीं रोका और जब तक बीजेपी का धरना समाप्त नहीं हुआ, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगे नहीं आने दिया गया.

ऐसे में एकबारगी तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए. लेकिन बाद में जैसे ही भाजपा का धरना समाप्त हुआ, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट सर्किल पर जाने की इजाजत दी गई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर जाकर प्रदर्शन किया और अमित शाह का पुतला फूंका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details