जयपुर. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. राष्ट्रीय युवा कांग्रेस और प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से 20 जनवरी से रोजगार दो, न्याय दो अभियान चलाया जाएगा. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं और सरकार दिल्ली से चल रही है. राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाया जा रहा है. चिरंजीवी योजना को आयुष्मान में बदलने की बात कर रहे हैं. जिससे बीपीएल के अलावा अन्य परिवारों को फायदा नहीं मिलेगा. आमजन से जुड़ी योजनाओं को बंद करने का काम भाजपा सरकार कर रही है. इसी को लेकर युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और डोर टू डोर रोजगार दो, न्याय दो अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी से जिला, संभाग और विधानसभा में सरकार को घेरेंगे.
रोजगार का न्याय मांग रहा है युवा:युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू बोले कि राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. युवा रोजगार का न्याय मांग रहे हैं. इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय युवा कांग्रेस और प्रदेश युवा कांग्रेस रोजगार दो, न्याय दो मुहिम चला रही है. इस मुहिम से हम युवाओं की आवाज बनना चाहते हैं, हम सड़कों पर आएंगे. हम ग्राम पंचायत से लेकर हर वार्ड में जाएंगे. विधानसभा को घेरेंगे और रोजगार का मुद्दा उठाकर राजस्थान और केंद्र सरकार से न्याय मांगेंगे.