चाकसू (जयपुर).सालभर की कड़ी मेहनत पर किसी कारणवश पानी फिरते दिखे तो मेहनत कस व्यक्ति अवसाद में आ ही जाता है लेकिन इस अवसाद में आकर कोई बड़ा कदम उठाले. इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं है.
ऐसा ही एक वाकिया शिवदासपुरा थाना इलाके में एक निजी इंस्टीच्यूट में एग्जाम देने आए एक परीक्षार्थी ने गोनेर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या करली. बता दें कि प्रारंभिक तौर में घटना के पीछे के कारण परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला. जिससे अवसाद में आकर उसने कदम उठाया. मृतक के भाई ने शिवदासपुरा में उक्त परीक्षा सेंटर प्रबधन के खिलाफ मुकदमा थाने में पेश किया है.