राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवती को केरल से जयपुर लाया घुमाने, होटल में तीन दिन किया रेप, बिना बताए विदेश हुआ रवाना - होटल में तीन दिन किया रेप

जयपुर के सांगानेर थाने में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया (Kerala girl raped in Jaipur) है. दरअसल, दोनों केरल से जयपुर घुमने आए और एयरपोर्ट के पास एक होटल में तीन दिन बिताए. यहां युवती से दुष्कर्म किया गया. वापस लौटने के बाद आरोपी पीड़िता से दूरियां बनाने लगा और बिना बताए विदेश चला गया. अब युवती ने मामला दर्ज करवाया है.

Youth brought girl from Kerala, girl raped in Jaipur hotel, case filed
युवती को केरल से जयपुर लाया घुमाने, होटल में तीन दिन किया रेप, बिना बताए विदेश हुआ रवाना

By

Published : Dec 15, 2022, 4:03 PM IST

जयपुर.राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में केरल से एक युवती को जयपुर घुमाने लेकर आने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दुष्कर्म की वारदात को लेकर 29 वर्षीय पीड़िता ने बुधवार देर रात सांगानेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई (Kerala girl raped in Jaipur) है.

सांगानेर थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले पीड़िता की मुलाकात केरल में एक युवक से हुई और उसके बाद दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने जयपुर घूमने की प्लानिंग की और 4 दिसंबर को दोनों फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. इसके बाद दोनों एयरपोर्ट के पास ही एक होटल में रूम लेकर ठहरे. जहां पर आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार तीन दिन तक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद 7 दिसंबर को आरोपी और पीड़िता फ्लाइट से वापस केरल लौट गए.

पढ़ें:Chittorgarh Rape Case : बुजुर्ग ने युवती के साथ किया जबरन दुष्कर्म, मामला दर्ज

केरल लौटने के बाद आरोपी ने पीड़िता से बातचीत और मिलना कम कर दिया. इसके कुछ दिनों बाद आरोपी पीड़िता को बिना बताए विदेश चला गया और पीड़िता से बातचीत पूरी तरह से बंद कर दी. जिसके चलते पीड़िता काफी परेशान हुई और उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों के समझाने पर पीड़िता ने बुधवार को जयपुर पहुंच सांगानेर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details