जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षा चल रही है. डिप्लोमा इन योगा पाठ्यक्रम का बुधवार को पेपर हुआ. इस पेपर में सीकर की विश्वभारती शिक्षा शास्त्री महाविद्यालय में एक युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है.
जयपुर: राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में दूसरे की जगह परीक्षा देते दबोचा गया मुन्नाभाई - राजस्थान की ताजा खबरें
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला सीकर के विश्वभारती शिक्षा शास्त्री महाविद्यालय का है. युवक दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. शक होने पर उसे पकड़ लिया गया. इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दी गई है.
रमेश वर्मा नाम का युवक पूनमचंद जांगिड़ की जगह परीक्षा देने पहुंचा गया. परीक्षक को शक होने पर उसने गहनता से परीक्षा देने पहुंचे युवक की फोटो का मिलान दस्तावेजों में लगी फोटो से की तो पोल खुल गई. इस पर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई और पुलिस को भी मामले की शिकायत की गई.
इस बारे में जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी चुप्पी साध रखी है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.