राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IPL मैच के टिकट ब्लैक में बेचने वाला युवक जयपुर से गिरफ्तार...38 टिकट समेत 27 हजार नकद बरामद - राजस्थान

जयपुर में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को IPL का मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में टिकट ब्लैक कर बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

By

Published : Apr 11, 2019, 10:01 PM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने स्टेडियम के बाहर टिकट ब्लैक कर बेचने वाले एक युवक को पकड़ा है.

ज्योति नगर थाना प्रभारी सोमचंद वर्मा ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का गुरुवार को मैच है, जो जयपुर में खेला जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमर जवान ज्योति पर एक व्यक्ति टिकट ब्लैक कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस स्टेडियम के बाहर पहुंची और टिकट ब्लैक कर रहे गौरव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

IPL मैच के टिकट ब्लैक में बेचने वाला युवक जयपुर से गिरफ्तार

उसी समय 2 छात्र जो टिकट खरीद रहे थे उन्हें भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पुलिस ने आरोपी के पास से 38 टिकट और 27 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं.
दरअसल आईपीएल की टिकट ऑनलाइन भी बेचे जा रहे हैं और बुक माय शो नाम की एक वेबसाइट के जरिए यह टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि जो व्यक्ति टिकट ब्लैक कर रहा है. उसका कनेक्शन बुक माय शो से भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details