राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के एक होटल में मिला युवक और युवती का शव, बैग से देशी कट्टा भी हुआ बरामद

जयपुर के आमेर पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटल के कमरे में शनिवार को एक महिला और युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू. वहीं मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को मृतक के बैग से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर के एक होटल में मिला युवक और युवती का शव

By

Published : Jun 22, 2019, 6:51 PM IST

जयपुर. राजधानी के आमेर थाना इलाके में नाई की थड़ी के पास एक होटल के कमरे में महिला और युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. होटल कर्मी की सूचना के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला हत्या और आत्महत्या से जुड़ा हुआ निकला. पुलिस को होटल के कमरे में युवक फंदे से झूलता हुआ मिला तो महिला नीचे फर्श पर पड़ी मिली. जिससे मामला हत्या और आत्महत्या दोनों ही लग रहा है. मृतक युवक की शिनाख्त अलवर बानसूर निवासी रजत जाखड़ के रूप में हुई है. वहीं महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं. महिला के मुंह में काला कपड़ा ठूसा हुआ मिला है. छानबीन के दौरान युवक के बैग से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. एफएसएल टीम के आने के बाद युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा गया. मौके पर साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों शवों को आमेर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके सुपुर्द किया जाएगा. वहीं महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम को युवक और महिला होटल में आकर रुके थे. युवक ने अपना आई कार्ड होटल कर्मी को दिया था तो वहीं महिला का आई कार्ड नहीं दिया. इसी के चलते महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. सुबह चेकआउट के समय होटल कर्मी ने गेट बजाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद होटल कर्मी ने आमेर पुलिस को सूचना दी.

जयपुर के एक होटल में मिला युवक और युवती का शव

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस द्वारा संभावना जताई जा रही है कि युवक ने चुन्नी से पहले महिला का गला घोंट कर हत्या की और उसके बाद खुद फंदे से झूल कर सुसाइड कर लिया. वहीं मृतक के बैग से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. मृतक युवक बैंक में काम करता था.

फिलहाल मृतक महिला के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक महिला युवक से उम्र में करीब 10 साल बड़ी लग रही है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details