जयपुर. राजधानी के आमेर थाना इलाके में नाई की थड़ी के पास एक होटल के कमरे में महिला और युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. होटल कर्मी की सूचना के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला हत्या और आत्महत्या से जुड़ा हुआ निकला. पुलिस को होटल के कमरे में युवक फंदे से झूलता हुआ मिला तो महिला नीचे फर्श पर पड़ी मिली. जिससे मामला हत्या और आत्महत्या दोनों ही लग रहा है. मृतक युवक की शिनाख्त अलवर बानसूर निवासी रजत जाखड़ के रूप में हुई है. वहीं महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं. महिला के मुंह में काला कपड़ा ठूसा हुआ मिला है. छानबीन के दौरान युवक के बैग से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. एफएसएल टीम के आने के बाद युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा गया. मौके पर साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों शवों को आमेर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके सुपुर्द किया जाएगा. वहीं महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.