जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में रविवार सुबह एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या के खबर से सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर अनेक साक्ष्य एकत्रित किए.
बता दें कि हत्यारे ने 22 वर्षीय सोनू की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. हालांकि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश है या फिर विवाद अभी इसकी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है.