राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विराटनगर में शराब पार्टी के दौरान विवाद, दोस्त के गले पर किया चाकू से वार - शराब पार्टी में युवक पर हमला

विराटनगर में कुछ दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान युवकों के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया जिसके बाद एक युवक ने अपने दोस्त के गले पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. घायल को युवक का उपचार कोटपुतली के अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है.

विराटनगर में शराब पार्टी, liqour party in Viratnagar
शराब पार्टी में विवाद के बाद युवक के गले पर चाकू से किया वार

By

Published : Oct 13, 2020, 2:23 PM IST

विराटनगर (जयपुर). विधानसभा क्षेत्र के प्रागपुरा थाने के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बरामदे में कुछ दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे. इस बीच युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद एक दोस्त ने नशे में दूसरे दोस्त के गले पर चाकू से वार कर दिया. वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया.

शराब पार्टी में विवाद के बाद युवक के गले पर चाकू से किया वार

जानकारी के अनुसार सुबह दौड़ लगाने पहुंचे युवाओं ने स्कूल परिसर में लहूलुहान स्थिति में एक युवक को देखा. जिसके गले से लगातार खून बह रहा था. घटना की सूचना युवकों ने प्रागपुरा थाना पुलिस और ग्रामीणों को दी. मौके पर प्रागपुरा थाना प्रभारी दिलीप सिंह शेखावत ने पहुंचकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा पहुंचाया.

पढ़ेंःबांसवाड़ाः महिला से चेन लूटकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने की जमकर धुनाई, पुलिस को सौंपा

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीडीएम अस्पताल कोटपुतली में रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार जारी है. प्रागपुरा थाना प्रभारी दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार जगदीश नाम का युवक अपनी बहन के घर आया था. जिसके बाद अपने दोस्तों से मिलने रामपुरा गांव में गया. जहां दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान आपसी विवाद और कहासुनी हो गई.

पढ़ेंःअजमेर: बार संचालक गिरफ्तार, 11 हुक्के बरामद

विवाद काफी बढ़ गया जिसमें एक दोस्त ने जगदीश की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत मे ले लिया है. जिनसे घटना को लेकर पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details