राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. वहीं परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. शाहपुरा पुलिस थाने में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

jaipur news, शव लेने से इनकार, शाहपुरा में युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Feb 21, 2020, 5:52 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). शहर के शाहपुरा थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत का कारण युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ के सेवन को बताया जा रहा है. मृतक राजू वर्मा सूरपुरा का रहने वाला था. बताया जा रहा है, कि पुलिस विभाग की स्पेशल टीम अवैध रूप से चल रही शराब की ब्रांच पर दबिश देने गई थी. टीम को देखकर युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

सूरपुरा का रहने वाला राजू उर्फ राजेन्द्र वर्मा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल के पास एक शराब की दुकान पर काम करता था. दुकान का शटर बंद कर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था.

पढ़ेंःसुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे

सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे शटर को खोलकर युवक को बाहर निकाला और शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया.

युवक की मौत की सूचना पर एडिशनल एसपी भरतलाल मीणा, एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी, डीएसपी दिनेश यादव, नेहा अग्रवाल समेत कई पुलिस अधिकारी और पुलिस जाब्ता शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और दुकान को सील किया है. वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details