जयपुर.राजधानी के विद्याधर नगर में सेंट्रल स्पाइन के ट्राईआगुलर पार्क में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने पार्क में लगे झूले से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
युवक ने पार्क के झूले में लगाई फांसी पार्क में भ्रमण करने पहुंचे लोगों ने विद्याधर नगर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस और आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. वहीं, एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें-नागौर: स्कूल में चोरी का मामला दर्ज करवाने गए शिक्षक से मारपीट
पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस युवक के परिजनों की भी तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, युवक की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. युवक के पास किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
पुलिस पार्क के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. विद्याधर नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, तो वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.