राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती....युवती के घर रुका और फिर...यहां जानिए हैरान करने वाली कहानी - Rajasthan Hindi News

राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में मेट्रीमोनियल साइट पर युवती से दोस्ती कर घर आने और जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

sanganer police station
सांगानेर पुलिस थाना...

By

Published : May 7, 2023, 5:01 PM IST

Updated : May 7, 2023, 10:00 PM IST

जयपुर.मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती कर जयपुर घूमने के बहाने युवती के घर रूककर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को सांगानेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद को बिजनसमैन बताकर युवतियों को फंसाता था और चोरी व शोषण की वारदातों को अंजाम देता था. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि उसने करीब 50 लड़कियों को अब तक अपना शिकार बनाया है. वह लड़कियों से रुपए ऐंठने, देह शोषण करने और चोरी करने जैसी वारदातों को अंजाम देता था. अब पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है. उसके कब्जे से पुलिस ने जयपुर निवासी युवती के घर से चुराए गए आभूषण और अन्य सामान बरामद कर लिया है.

डीसीपी (पूर्व) जयपुर ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सांगानेर इलाके में रहने वाली युवती नुसरत खातून ने सैयद शाह खावर अली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. उसने बताया कि मेट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती होने के बाद खावर अली घूमने के लिए जयपुर आया और उसके घर रुका था. इसके बाद वह उसके आभूषण और महंगा सामान लेकर भाग गया. डीसीपी यादव ने बताया कि आरोपी खावर अली को गिरफ्तार किया गया है. वह मूलतः हरियाणा के अंबाला का रहने वाला है और अभी दिल्ली में रहता है. वह अब तक इस तरह से 50 लड़कियों को शिकार बना चुका है.

पढे़ं :Smuggling in Jaisalmer : जयपुर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, पेड़ के नीचे दबी 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

खुद को बताता सुप्रीम कोर्ट का वकील, बिजनसमैनः प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी खावर अली मेट्रीमोनियल साइट पर खुद को दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का वकील बताता और कहता कि सिंगापुर में उसका बिजनस भी है. फिर वह लड़कियों को मिलने के बहाने होटल में बुलाता और शोषण करता. कभी वह लड़कियों के घर जाकर मेल-जोल बढ़ाता और मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता. उसने जयपुर निवासी नुसरत खातून को भी खुद को वकील बताया था. जयपुर घूमने के बहाने आकर उसके घर रुका और गहने व घड़ी लेकर भाग गया.

वारदात के बाद फोन बंद, ले लेता नई सिमः प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपना मोबाइल बंद कर लेता और पुरानी सिम बंद कर नई सिम ले लेता था. जिससे पहचान छिप जाती है. साल 2020 में मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से उसकी एक लड़की से बातचीत हुई. जिसे शादी का झांसा देकर मिलने के बहाने होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बना लिए. इस मामले में उसे दिल्ली की डिफेन्स कॉलोनी पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है.

Last Updated : May 7, 2023, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details