राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

International yoga day 2023: योग दिवस से पहले 2 मई को जयपुर में 20 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास - आयुष राज्यमंत्री मुंजपरा महेंद्र भाई

अंतराराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 2 मई को जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में योगाभ्यास कार्यक्रम होगा. इसमें 20 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है.

Yoga event in Jaipur on May 2 ahead of International yoga day 2023
International yoga day 2023: योग दिवस से पहले 2 मई को जयपुर में 20 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास

By

Published : Apr 26, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 11:11 PM IST

2 मई को जयपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम, 20 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास

जयपुर. हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. लेकिन इस बार केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने योग दिवस से पहले ही योग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है. इसी कड़ी में 2 मई को जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में योगाभ्यास कार्यक्रम होगा. इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग योगाभ्यास करेंगे. केंद्रीय आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्र भाई ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि योग दिवस के 50 डे काउंटडाउन के मौके पर यह आयोजन होगा. इसमें कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. आयुष राज्यमंत्री मुंजपरा महेंद्र भाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी योग में काफी दिलचस्पी रखते हैं. योग से सिर्फ हेल्थ और वैलनेस ही नहीं बल्कि आध्यात्मिकता को भी बढ़ावा मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के बारे में सोचा और 2014 में संयुक्त राष्ट्र को प्रस्ताव भेजा. इसी के बाद हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

पढ़ेंःराजस्थानः किशनगढ़ की योग शिक्षिका 33 मिनट 12 सेकंड तक एक पैर पर रहीं खड़ी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

अब तक 8 बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम हुए हैं. इनमें से दो साल कोरोना के चलते वर्चुअल कार्यक्रम किए गए. इस बार 100 दिन पहले योग दिवस के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. पहला कार्यक्रम 100 डे काउंटडाउन का दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ. 75 डे काउंटडाउन का कार्यक्रम डिब्रूगढ़ (असम) में आयोजित किया गया. अब 50 डे काउंटडाउन कार्यक्रम 2 मई को जयपुर में होगा. यहां भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में सुबह 6ः30 बजे से योग किया जाएगा.

हरिद्वार में भी होगा बड़ा कार्यक्रम, मुख्य कार्यक्रम उज्जैन में संभवः डॉ मुंजपरा महेंद्र भाई ने कहा कि योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हो सकता है. हालांकि, अभी यह फाइनल नहीं हुआ है. इससे पहले 27 मई को योग दिवस के 25 डे काउंटडाउन के मौके पर हरिद्वार में भव्य और विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम हो सकता है.

पढ़ेंःयोग दिवस पर सीओ का हैरतअंगेज कारनामा, शरीर के ऊपर से निकलवाई कार, देखें VIDEO

मंत्री ने ली रिव्यू मीटिंग, जायजा भी लियाःआयुष राज्यमंत्री मुंजपरा महेंद्र भाई ने बताया बताया कि आज उन्होंने 2 मई को होने वाले कार्यक्रम की रिव्यू मीटिंग ली और खुद भवानी निकेतन जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि वहां काफी जगह है और एक साथ 25 हजार से ज्यादा लोग बैठकर योग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर यह संदेश पहुंचेगा कि योग से तन-मन को स्वस्थ रखने के साथ ही आध्यात्मिकता को भी बढ़ावा दिया जा सकता है.

पढ़ेंःHorse Rider Yoga Girl : डॉक्टर साहिबा ने घुड़सवारी करते हुए किये कठिन योगासन, Video देखकर रह जाएंगे दंग

मोदी सरकार ने बढ़ाया बजट, आयुष पद्धति को मिलेगा बढ़ावाःमोदी सरकार ने आयुष मंत्रालय को बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है. 2014 से पहले आयुष मंत्रालय का बजट 600-700 करोड़ रुपए ही होता था. लेकिन मोदी सरकार ने साढ़े चार हजार करोड़ से ज्यादा का बजट इस साल दिया है. इससे पूरे देश में आयुष पद्धति को बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated : Apr 26, 2023, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details