अयोध्या धाम से पूजित निमंत्रण स्वरूप पीले चावल वितरण का कार्यक्रम शुरू. जयपुर.22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त अयोध्या धाम से पूजित पीले चावल (निमंत्रण स्वरूप) जयपुर पहुंचे. हर घर तक पीले चावल पहुंचाने के उद्देश्य से सनातन धर्मावलंबियों ने रविवार को महिलाओं की कलश यात्रा और पुरुषों की केसरिया साफा पहने शोभा यात्रा निकाली. साथ ही 22 जनवरी को देव दीपावली मनाने के लिए बस्ती में मौजूद मंदिर को राम मंदिर मानते हुए वहीं आयोजन करने का आह्वान किया गया.
छोटी काशी रविवार को जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठी. शहर में भगवा ध्वज लहराते हुए भक्तों की टोली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी और अयोध्या धाम से आए पीले चावलों को हर बस्ती तक पहुंचाया गया. इस दौरान मौजूद रहे भाजपा विधायक और हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पूरा देश राममयी हो रहा है. पूरे देश में 500 साल के संघर्ष का समापन, राम राज्य की स्थापना, भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है. 'रामजी' का जो भव्य मंदिर बन गया है, रामलला अब महल में विराजमान होने वाले हैं. भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए सभी उत्साहित हैं.
पढे़ं. बूंदी के 2 लाख 50 हजार परिवारों तक पहुंचेंगे अयोध्या के पूजित अक्षत सहित श्रीराम के चित्र व आमंत्रण पत्रक
उन्होंने कहा कि रविवार को राजस्थान के जयपुर शहर में चहुं ओर पीले चावल वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ है. हर घर पीले चावल जाएंगे. 9 दिन तक ये उत्सव मनेगा. रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और भजन कीर्तन के आयोजन होंगे. साथ ही 22 जनवरी को सभी मंदिरों और घरों को सजाया जाएगा. यहां देव दिवाली मनाई जाएगी और पूरे शहर में आतिशबाजी होगी. उन्होंने कहा कि 500 साल में जैसी दीपावली नहीं मनी, वैसी दीपावली 22 जनवरी को मनाई जाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील को लेकर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि करोड़ों लोग यदि अयोध्या एक साथ पहुंच जाएंगे तो उससे अव्यवस्था होगी, इसलिए 22 जनवरी को संतों के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इसके बाद 29 जनवरी से मंदिर के दर्शन करने को लेकर परमिट मिलना शुरू होंगे और जो लाखों-करोड़ों देश-दुनिया के लोग भगवान के दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें परमिशन मिल सकेगी. प्रत्येक प्रांत से परमिट के हिसाब से दर्शन किए जा सकेंगे. इस निमित्त जयपुर से अयोध्या के लिए न सिर्फ ट्रेन शुरू हो, बल्कि बस सेवा शुरू होनी चाहिए.
पढ़ें. जयपुर से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से मिले सांसद रामचरण बोहरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पौण्ड्रिक नगर कार्यवाह कुणाल ने बताया कि कार्यक्रम संघ या बीजेपी का नहीं, बल्कि सर्व हिंदू समाज का है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना है, उसकी प्राण प्रतिष्ठा का आनंद उत्सव है. इस उत्सव में समाज के हर परिवार के हर व्यक्ति में आनंद है कि भगवान मंदिर में विराजित हो रहे हैं. ऐसे में अयोध्या से जो पीले चावल छोटी काशी तक आए हैं, उन्हें समाज के हर परिवार तक ले जाने वाले हैं.